जगदलपुर (डेस्क) – जिले में पुलिस के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थों और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने आज बुधवार को शहर में अवैध नशीली दवाईयों का गोरखधंधा करने वाले एक आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों रुपए की बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयां भी जप्त की है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट के पीछे वाले रास्ते में करकापाल जंगल के पास एक युवक एक प्लास्टिक के झोले में संदिग्ध सामान लेकर खड़ा हुआ है. वह युवक उक्त संदिग्ध सामान को बेचने के लिए किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को कार्यवाही करने के लिए तैयार किया गया. इसके बाद पुलिस की उक्त टीम को तुरंत ही मुखबिर के द्वारा बताए गए जगह के लिए रवाना कर दिया गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर एक संदिग्ध युवक की पहचान कर ली. वहीं पुलिस को देखते ही वह संदिग्ध युवक अचानक भागने की कोशिश करने लगा. संदिग्ध युवक को भागता देख पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने युवक से पूछताछ करते हुए उसके पास रखे प्लास्टिक के झोले की तलाशी ली. इस तलाशी में पुलिस ने युवक के झोले से 300 नग Appreciate 0.5 Alprrazolam Tablet IP और WINGS PHARMA कंपनी की 26 नग WINCEREX COUGH SYRUP की शीशियां बरामद की. जिसकी कुल कीमत 4 हजार 6 सौ रुपए से ज्यादा बताई गई है. झोले से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयां मिलने के बाद पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ करना शुरू किया. कड़ी पूछताछ में आरोपी दशरथ सिंह राजपूत उर्फ बीनू (20) निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड बहादुरगुड़ा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.