जगदलपुर (डेस्क) – मौसमी बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए नगर निगम के द्वारा शहर के सभी वार्डों में मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में आज मंगलवार को शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में पार्षद और उनके सहयोगियों ने मिलकर वार्ड में मच्छरदानी का वितरण किया.
बारिश के मौसम में मलेरिया, डेंगू, जापानी बुखार जैसी गम्भीर बीमारी क्षेत्र में फैलने का डर बना रहता है. ऐसी ही गम्भीर बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए आज शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में पार्षद योगेंद्र पाण्डेय और उनके सहयोगियों के द्वारा वार्ड के सिंचाई विभाग कॉलोनी में स्थित प्रत्येक घरों में पहुंचकर मच्छरदानी का वितरण किया. इसके साथ ही वार्ड के पार्षद और उनके सहयोगियों ने वार्डवासियों को मौसमी बीमारी की रोकथाम और बचाव के लिए जागरूक किया. पार्षद के सहयोगियों ने बताया कि आज वार्ड के सिंचाई विभाग कॉलोनी में मच्छरदानी का वितरण किया गया है. वहीं आगामी दिनों में वार्ड में स्थित अटल आवास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और अवंतिका कॉलोनी में भी मच्छरदानी का वितरण जल्द ही किया जाएगा. इस दौरान वार्ड के पार्षद योगेंद्र पाण्डेय के साथ उनके सहयोगी डीके पाराशर, राम नरेश पाण्डेय, गौतम आचार्य, मनीष मूलचंदानी, अजय पाल, उग्रेश कौशिक भी मौजूद थे.