सुकमा (डेस्क) – जिले के तोंगपाल पुलिस ने नारकोटिक्स अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 122.370 किलोग्राम गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 9.78 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने गांजा ले जा रही UP-37-Z-2636 नंबर की ट्रिबर गाड़ी को भी जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह कार्रवाई बीते कल बुधवार को पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण के निर्देशन तथा एसडीओपी तोंगपाल रजत नाग के मार्गदर्शन में की गई है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रिबर वाहन सुकमा से जगदलपुर की ओर भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रही है.

थाना तोंगपाल पुलिस टीम ने सहायक उप निरीक्षक कमलेश साहू के नेतृत्व में एनएच 30 पर ग्राम तोंगपाल के पास नाकेबंदी कर वाहन की जांच की. तलाशी में ट्रिबर वाहन से 24 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 122.370 किलोग्राम था.

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है —

1. हाशिम पिता मोह. अशफाक (32 वर्ष), निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश

2. नबील खान पिता महमूद अली खान (36 वर्ष), निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश

गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने दो मोबाइल फोन, ₹3,400 नकद और तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया है. कुल जब्ती की अनुमानित कीमत ₹16,82,360 बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख)(ii)(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *