सुकमा (डेस्क) – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीआरपीएफ के द्वारा जिला मुख्यालय सहित वाहिनी के सभी समवायों में सीआरपीएफ का 87 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान भी किया.
सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के कमांडेंट कमलेश कुमार के नेतृत्व में बीते कल शनिवार को हर साल की तरह इस साल भी सीआरपीएफ स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही आज सोमवार को प्रति वर्ष की भांति वाहिनी मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रथम कमांडेंट कमलेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी विवेक सक्सेना, द्वितीय कमान अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितेश नानाजी परचाके ने अपना रक्तदान कर किया. वहीं इस मौके पर सीआरपीएफ के जवानों ने भी रक्तदान किया.
सीआरपीएफ के 87 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कमांडेंट कमलेश कुमार ने रक्तदान करने के फायदे से बल के कार्मिकों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है. रक्तदान करने से आपके शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जो आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है. यह हृदय रोग और कैंसर के खतरें को भी कम करता है. रक्तदान शिविर का उद्देश्य सीआरपीएफ के स्थापना दिवस को चिन्हित करना और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है.
इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. रवि कुमार जांगड़े, ब्लड बैंक टेक्नोलॉजिस्ट अजय जायसवाल, निरीक्षक कृष्णमूर्ति, सत्यप्रकाश शुक्ला समेत अन्य जवान भी उपस्थित थे.