जगदलपुर (डेस्क) – कोतवाली थाना क्षेत्र में आज रविवार की रात एक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में बाइक में सवार तीन युवक घायल हो गए है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दलपत सागर के किनारे से धरमपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते में यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक बाइक में सवार तीन युवक उक्त रास्ते से गुजर रहे थे. तभी अचानक चालक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसकी वजह से बाइक सड़क के किनारे स्थित मंदिर से टकरा गई. इस हादसे में बाइक में सवार तीनों युवक घायल हो गए है. हादसे के बाद घायलों को बेहतर ईलाज के लिए पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. सूत्रों की अगर माने तो तीनों घायल युवक परपा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है.