जगदलपुर (डेस्क) – नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए आज रविवार को तीन महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया है. शहर के इन्द्रावती कॉलोनी, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में सीसी सड़क निर्माण, राजेन्द्र नगर वार्ड स्थित भैरम देव गुड़ी में बाउंड्री वॉल तथा छत्रपति शिवाजी वार्ड में पंचायत भवन के पास गुड़ी में शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर संजय पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि जगदलपुर शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाना हम सभी की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की एक नई लहर चल पड़ी है. नगर निगम महापौर संजय पाण्डे, सभापति खेमसिंह देवांगन तथा निगम प्रशासन विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील हैं और निरंतर आमजन की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रहे हैं.

महापौर संजय पाण्डे ने जानकारी दी कि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में सीसी सड़क की मांग लंबे समय से वार्डवासियों द्वारा की जा रही थी, जिसे आज पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से विकास कार्यों में गति आई है. उन्होंने कहा कि जगदलपुर में 281 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक बिजली गृह की स्थापना प्रस्तावित है. गंगामुंडा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. धरमपुरा में 11 करोड़ रुपये की लागत से नालंदा परिसर का निर्माण किया जा रहा है, जो शिक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. महापौर ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विगत 9 वर्षों में नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना रहा. परिणामस्वरूप जगदलपुर उपेक्षा का शिकार होता रहा, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है.
साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे गिला और सूखा कचरा अलग – अलग रखें, जिससे स्वच्छता रैंकिंग में जगदलपुर को ऊँचाई पर पहुंचाया जा सके.

कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, सभापति खेमसिंह देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, सुरेश गुप्ता, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, यशवंत ध्रुव, नरसिंह राव, पूनम सिन्हा, आशा साहू, बसंती समरथ, मनोहर दत्त तिवारी, यशवर्धन राव, दिगंबर राव, राजपाल कसेर, घनश्याम यादव, नीलम यादव, अविनाश श्रीवास्तव, प्रकाश झा, शशिनाथ पाठक, संजय चंद्राकर, निर्मल
पानीग्राही, बाबुल नाग, ब्रिजेश शर्मा, वीरेन्द्र जोशी, सहित नगर निगम के अधिकारी – कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *