जगदलपुर (डेस्क) – एंटी नक्सल ऑपेरशन पर निकले सुरक्षाबल के जवानों को आज रविवार को एक और कामयाबी मिली है. नक्सल प्रभावित इलाके में सर्चिंग पर निकले जवानों ने वहां बने 3 माओवादी स्मारकों को ध्वस्त कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में स्थित सुरक्षा कैम्प से बीते कल शनिवार को जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 195 बटालियन की एक जॉइंट टीम सर्चिंग पर ग्राम मालेवाही, पुसपाल और कहचेनार की ओर निकली हुई थी. सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल के जवानों को ग्राम कहचेनार के नजदीक 3 माओवादी स्मारक मिले. जिसे माओवादियों ने पूर्व में मारे गए अपने साथियों की याद में बनाया था. इसके बाद जवानों ने मौके पर ही माओवादियों द्वारा बनाये गए तीनों माओवादी स्मारकों को ध्वस्त कर दिया है.