चेतन कापेवार, बीजापुर। जिले से एक बड़ी सड़क हादसे की खबर निकल कर सामने आ रही है। एसटीएफ जवानों से भरी बस पलटने से एसटीएफ के 5 जवान घायल हो गए हैं। जिन्हें हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह भोपालपटनम से एसटीएफ के जवानो को लेकर बस बीजापुर के लिए निकली थी। इसी बीच कोड़ेपाल के पास वाहन चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसकी वजह से बस नेशनल हाईवे के बीचो बीच पलट गई। इस हादसे में लगभग 5 जवानो के घायल होने की सूचना मिल रही है। जिन्हें बीजापुर के अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं अन्य जवानों को मामूली चोटें आई है।
वही इस सड़क हादसे की वजह से घटनास्थल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। जिसके बाद जेसीबी वाहन को बुलाकर पलटी बस को किनारे कर दिया गया। जिसके बाद से आवागमन सुचारू रूप से जारी है।