जगदलपुर (डेस्क) – लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूअल के नाम पर एसबीआई बैंक के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर से लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ज्ञात हो कि बीते दिनों एसबीआई बैंक के एडीबी ब्रांच में डिप्टी मैनेजर के पद में पदस्थ शहर के मोतीलाल नेहरू वार्ड के निवासी आनंद राव देशमुख बीते वर्ष 2015 में रिटायर हो गए है. इस दौरान उन्होंने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से एक पॉलिसी करवाई थी. आर्थिक स्थिति ठीक नही होने की वजह से उन्होंने पॉलिसी का केवल एक किश्त ही जमा किया था. इसके बाद उन्होंने इस पॉलिसी पर ध्यान नही दिया. इसी दौरान वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे उनके मोबाइल फोन पर उनकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल करने का झांसा दिया. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति ने उनसे वर्ष 2023 से लेकर वर्ष 2025 के अप्रैल माह तक एक बैंक खाते में अलग – अलग किश्तों में लगभग 20 लाख से ज्यादा रुपए ऐंठ लिए. जब इस बात की जानकारी आनंद राव देशमुख के बेटे को हुई तो उसने शक करते हुए अज्ञात व्यक्ति के फ़ोन नम्बर पर उससे संपर्क किया. बेटे के द्वारा अज्ञात व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उनके पिता की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू नही हुई है. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने पूरी रकम वापस करने की बात कही. कुछ दिनों के बाद अज्ञात व्यक्ति ने विभिन्न माध्यमों से पीड़ित के बैंक खाते में 9 लाख 2 हजार रुपए जमा करा दिया. लेकिन 11 लाख 88 हजार से ज्यादा रुपए नही लौटाए. जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया. आपको बता दें कि इस मामले को लेकर सबसे पहले बस्तर फाइल्स वेब पोर्टल की टीम ने बीते 20 अप्रैल 2025 को खबर प्रकाशित की थी.

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने विभिन्न बैंकों से जानकारी हांसिल की. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान भी संदिग्ध लोगों के द्वारा पीड़ित को लगातार फ़ोन कॉल किया जा रहा था. यह सारे कॉल्स दिल्ली के नोएडा सेक्टर 62, 63 और 66 से किये जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की. पहचान करने के बाद पुलिस की एक विशेष टीम तत्काल ही दिल्ली के नोएडा के लिए रवाना हो गई. नोएडा पहुंचने के बाद पुलिस की टीम वहां 3 दिनों तक बैंक कर्मी और किरायेदार बनकर संदिग्ध लोगों की रेकी करती रही. रेकी करने और तसल्ली होने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने नोएडा में स्थित एक होटल के पास घेराबंदी करते हुए दो संदिग्ध लोगों को धर दबोचा. पकड़ने के बाद पुलिस की टीम ने इनसे कड़ाई से पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों लवकुश और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी लालगंज, नोएडा के रहने वाले है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से फर्जी सिम कार्ड, फर्जी मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, हिसाब किताब के रजिस्टर और लगभग 10 हजार लोगों के इंश्योरेंस के डेटा भी जप्त किया है.
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने इस मामले में एक महिला के भी शामिल होने की बात कबूली है. जिसके बाद पुलिस उक्त महिला की भी पतासाजी में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस की विशेष टीम को तकनीकी जांच और आरोपियों द्वारा मिली जानकारी के बाद देश के अन्य राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और हरियाणा के लोगों का इन आरोपियों से लगातार संपर्क होना पाया गया है. पुलिस को इन लोगों से भी ठगी होने का शक है. जिसे लेकर पुलिस के द्वारा आगे जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.