सुकमा (डेस्क) – जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 24.600 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 1,23,000 रुपये है. इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो राजस्थान के निवासी हैं.

गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. विजय विश्वाल पिता बिमल विश्वाल उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 4 देवी चौक पटनमपारा सुकमा जिला सुकमा (छ.ग.)
2. बिजेंद्र कुमार पिता सतवीर सिंह उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी ग्राम डाणी बालोठ थाना पचेरी जिला झुनझुनू (राजस्थान)
3. सतीश यादव पिता उमराव यादव उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम पोहनिया थाना सिगाना जिला झुनझुनू (राजस्थान)
4. जोगा वैरागी पिता नीलकंठ बैरागी उम्र लगभग 37 वर्ष साकिन कुम्हाररास सुकमा जिला सुकमा हाल रामपुरम थाना गादीरास जिला सुकमा (छ.ग.)

गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही

पुलिस ने मुखबिरी के माध्यम से सूचना प्राप्त की थी कि ओडिशा राज्य से मादक पदार्थ लेकर सुकमा होते हुए किसी बड़े शहर में खपाने के फिराक में ले जाने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने कुम्हारास चेक पोस्ट पर नाका लगाया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने जप्त की मादक पदार्थ

– विजय विश्वाल के कब्जे से 5 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 26,000 रुपये है.
– बिजेंद्र कुमार के कब्जे से 9 किलो 950 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 49,750 रुपये है.
– सतीश यादव के कब्जे से 5 किलो 450 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 27,250 रुपये है.
– जोगा वैरागी के कब्जे से 4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये है.

गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए किया गया था पुलिस टीम का गठन

इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवानंद सिंह थाना प्रभारी सुकमा, उनि. जगतपाल सिंह, सउनि. राम कुमार पटेल, प्रआर. विजय ध्रुव, प्रआर. चेतन ध्रुर्वे, प्रआर. धनराज टेकान, प्रआर. सतीश जगत, आर. जितेंद्र नेगी, आर. विनोद गोंड, आर. अरुण पोड़ियामी, महिला आर. गितिका वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *