जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबल के जवानों के द्वारा माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज गुरुवार को सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों और माओवादियों के बीच हुए जबरदस्त मुठभेड़ में जवानों ने माओवादी संगठन के एक बड़े लीडर को मार गिराया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगलों में बड़े माओवादी लीडरों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों की एक टीम को इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगलों की तरफ सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने जवानों को देखते ही उन पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्यवाही की. जवानों और माओवादियों के बीच लंबे समय तक जबरदस्त मुठभेड़ चलती रही. इसी दौरान जवानों ने 1 माओवादी को मार गिराया है. मारे गए माओवादी की शिनाख्ती माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी मेंबर नर सिंहाचलम उर्फ सुधाकर के रूप में हुई है. जिस पर 50 लाख रुपए का ईनाम घोषित था. वहीं जवानों ने मौके पर से आटोमेटिक हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल इस मामले की किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है.