चेतन कापेवार, जगदलपुर। संभाग के बीजापुर में पीएमजीएसवाई में पदस्थ दो कर्मचारियों की नक्सलियों द्वारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। लेकिन इस मामले को लेकर बीजापुर एसपी ने किसी भी तरह की जानकारी नही होने की बात कही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पदस्थ सब – इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और भृत्य लक्ष्मण परतगिरी बीते गुरुवार को सड़क निर्माण का कार्य देखने के लिए नक्सलियों गढ़ कहे जाने वाले गोरना मनकेली गए हुए थे। इसके बाद से उन दोनों को कोई जानकारी किसी को नही है। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारियों को अचानक गायब हुए 24 घण्टे से ज्यादा हो गए है। इस घटना जानकारी पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता बलराम ठाकुर ने दी है। वहीं इस मामले में बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि उन्हें इस घटना से सम्बंधित कोई जानकारी नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *