जगदलपुर (डेस्क) – एंटी नक्सल ऑपेरशन के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने बीते कल शनिवार को एक सफलता हांसिल की है. सुरक्षाबल के जवानों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में माओवादियों की एक गुफा को खोज निकाला है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल के जवानों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों ने एक गुफा की खोज की है. इस गुफा को माओवादी अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करते है. गुफा के आकार को देखने के बाद इसमें आसानी से बड़ी संख्या में माओवादियों के छुपे रहने की आशंका जताई गई है. बताया गया है कि इस गुफा में पानी के साथ ही विश्राम करने की सुविधा है.
ज्ञात हो कि, छत्तीसगढ़ और तेलांगाना राज्य की सीमा में स्थित कांकेर पुजारी और गलगम के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में बीते 6 दिनों ने सुरक्षाबल के जवानों ने वहां छिपे माओवादियों के खिलाफ एक अभियान चला रखा है. इसी अभियान के दौरान ही जवानों ने इस गुफा को ढूंढ निकाला है.