जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र और पड़ोसी राज्य के बॉर्डर इलाके में बीते मंगलवार से अभी तक सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है. इसी दौरान माओवादियों के उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी माओवादी ने एक प्रेस नोट जारी किया है.
माओवादियों के उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी रमेश ने प्रेस नोट जारी करते हुए बीजापुर जिले और तेलांगाना राज्य के बॉर्डर में स्थित कांकेर पुजारी और गलगम की पहाड़ियों में सुरक्षाबल के द्वारा चलाये जा रहे ऑपेरशन को तत्काल रोकने की अपील की है. इसके साथ ही माओवादी रमेश ने सरकार से शांति वार्ता के लिए आगे आने का अनुरोध भी किया है.
हालांकि बस्तर फाइल्स वेब पोर्टल की टीम माओवादियों के द्वारा जारी इस प्रेस नोट की पुष्टि नही करती है.