जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र और पड़ोसी राज्य के बॉर्डर इलाके में बीते मंगलवार से अभी तक सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबल के जवानों ने माओवादियों के बड़े कैडरों को घेर रखा है. इस बीच तेज धूप और गर्मी की वजह से सुरक्षाबल के कुछ जवानों की तबियत खराब होने की भी खबर मिल रही है. जिन्हें बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों से मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले और तेलांगाना राज्य के बॉर्डर में स्थित कांकेर पुजारी और गलगम के पहाड़ियों में बीते 72 घण्टों से भी ज्यादा समय से जवानों और माओवादियों के बीच ताबतोड़ फायरिंग जारी है. इस मुठभेड़ में बीते कल जवानों ने 3 वर्दीधारी महिला माओवादियों को मार गिराया है. वहीं पहाड़ों में मौजूद हजारों की संख्या में जवानों ने माओवादियों के बड़े कैडरों हिड़मा, देवा, केशव और सहदेव जैसे खूंखार माओवादियों को घेरे रखा है. सुरक्षाबल के इस ऑपेरशन में सेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है. वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक भीषण गर्मी और तेज धूप की वजह से लगभग 40 जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए है. जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से तेलांगाना के भद्राचलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबल का दावा है कि माओवादियों के पास अब सिर्फ सरेंडर करो या मरो की स्थिति है.