सुकमा (डेस्क) – जिले में बीते वर्ष 24 अप्रैल 2017 को बुरकापाल क्षेत्र में सीआरपीएफ की 74 वीं वाहिनी के 25 जवान शहीद हो गए थे. आज उसी दिन को याद करते हुए 74वीं वाहिनी सीआरपीएफ ने अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मुख्यालय 74 वीं वाहिनी, दोरनापाल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

श्रद्धांजलि सभा में कमांडेंट हिमांशु पांडे के नेतृत्व में जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा बुरकापाल स्थित शहीद स्मारक पर भी पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान कमांडेंट हिमांशु पांडे और अन्य अधिकारियों ने शहीदों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किए. 74 वीं वाहिनी सीआरपीएफ पिछले सात वर्षों से शहीद रघुवीर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही है, जिसमें अंदरूनी क्षेत्रों के युवा भाग लेते हैं. यह आयोजन शहीदों की स्मृति को जीवित रखने और युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जाता है.