जगदलपुर (डेस्क) – लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल संसाधन विभाग द्वारा स्टाप डेम, सह सोलर पंप एवं विद्युत निर्माण कार्यों का आज शनिवार को भूमि पूजन संपन्न हुआ. कुल 878.76 लाख रुपये की लागत से होने वाले इन विकास कार्यों का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद महेश कश्यप एवं विधायक विनायक गोयल द्वारा विधिवत रूप से पूजा – अर्चना कर किया गया. यह योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा बढ़ाने, जल संरक्षण को बढ़ावा देने एवं ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का विस्तार करने के उद्देश्य से प्रारंभ की जा रही हैं. स्टाप डेम निर्माण से जल संग्रहण क्षमता में वृद्धि होगी, वहीं सोलर पंप किसानों को सिंचाई के लिए सुलभ और स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेंगे.
इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और गांव की समृद्धि के संकल्प को साकार करने हेतु ये परियोजनाएं एक महत्वपूर्ण कदम हैं. वहीं विधायक विनायक गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र में यह एक ऐतिहासिक पहल है, जो आने वाले समय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी.
इस कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप और चित्रकोट विधायक विनायक गोयल के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पदमा कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान कश्यप, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप, मण्डल अध्यक्ष मंगतुराम कश्यप, सुनिल कुहरामी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर, लक्ष्मी निवास पाण्डेय, बलीराम बघेल, सरपंच संघ के अध्यक्ष सीताराम कश्यप, भरत कश्यप, नरेश कापडे, एवं सरपंचगण, स्थानीय अधिकारी, ग्रामीणजन एवं अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.