जगदलपुर (डेस्क) – आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की जर्जर और क्षतिग्रस्त हालत देखकर नाराज विधायक ने आज गुरुवार को सम्बंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.

दरअसल, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चन्द्रगिरि में स्थित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन को जर्जर और क्षतिग्रस्त की हालत में पाया. जिसके बाद विधायक नाराज हो गए. बताया गया कि उक्त भवन का निर्माण लगभग 5 वर्ष पहले ही कराया गया है. इसके बाद नाराज विधायक ने तत्काल ही सम्बंधित अधिकारियों से जवाब – तलब किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को इस मामले की शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.
विधायक विनायक गोयल ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक है कि जनता की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बनी यह भवन आज जर्जर हालत में खड़ा है. भवन निर्माण के दौरान गम्भीर अनियमितताओं और ठेकेदार द्वारा सरकारी राशि के दुरुपयोग की स्पष्ट तस्वीर प्रस्तुत करता है. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की परिकाष्ठा है, जहां जनसेवा के लिए स्वीकृत राशि को कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा गबन के लिया गया.