जगदलपुर (डेस्क) – महापौर संजय पाण्डे ने चुनाव के समय जनता के सामने रखे गए अपने विजन पर काम करना शुरू कर दिया है. महापौर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को उनके जगदलपुर प्रवास के दौरान नगर पालिक निगम जगदलपुर क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ 25 लाख रुपए की स्वीकृति की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
महापौर संजय पाण्डे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपे गए मांग पत्र में नगर के गंगामुंडा तालाब का सौन्दर्यीकरण के लिए 4 करोड़ 25 लाख रुपए, महादेव घाट के संपूर्ण सौंदर्यीकरण एवं घाट निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए, दलपत सागर में वाटर एक्टिविटी वाटर एडवेंचर की सुविधा के लिए 2 करोड़ रुपए और लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक 37 में खेल मैदान विकास के लिए ढाई करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि आवंटन करने का आग्रह किया है. इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त विभाग के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जिलाअध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, महापौर संजय पाण्डे, सभापति खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, राणा घोष, कलावती कसेर, त्रिवेणी रंधारी, योगेंद्र पांडे, संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा सहित पार्षद उपस्थित रहे.