जगदलपुर (डेस्क) – जिले के दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मामड़पाल में आज सोमवार को जल संसाधन विभाग के अंतर्गत नहर निर्माण तथा 53 नग नहर स्ट्रक्चर निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ. यह कार्य कुल 485.60 लाख रुपये की अनुमानित लागत से किया जाना है.

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनायक गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में ग्रामवासियों सहित जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही। विधायक विनायक गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी और किसानों को जल संकट से राहत दिलाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और ऐसी योजनाओं से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा. ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए विधायक विनायक गोयल का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के विकास कार्यों की अपेक्षा जताई है.

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य सम्पत्ति नाग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतु राम बघेल, जनपद अध्यक्ष मानकदेई कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष हरि प्रसाद कश्यप, कमलु कवासी, सरपंच सुकड़ी पोडियामी, जिला उपाध्यक्ष संतोष बघेल, मण्डल अध्यक्ष देवीप्रसाद वेंजाम, सुनिल कुहरामी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष फुलसिह सेठिया, महादेव कवासी, दुर्जन सिंह कश्यप, नारायण कुरानी, महादेव नाग, नरेश कापडे, एवं अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *