जगदलपुर (डेस्क) – एंटी नक्सल पर निकले सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में 3 माओवादियों को मार गिराया है. इसके साथ ही जवानों मारे गए सभी माओवादियों के शवों के साथ घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ और कोबरा 210, 202 बटालियन की एक संयुक्त टीम को मौके पर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान जवानों की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तभी अचानक पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्यवाही की. जवानों और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 माओवादियों को मार गिराया है. घटना के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से मारे गए तीनों माओवादियों के शव को बरामद कर लिया है. वहीं जवानों ने वहां से माओवादियों का भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. बताया गया कि जवानों के द्वारा ईलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.