सुकमा (डेस्क) – बस्तर संभाग के सुकमा जिले से बीते दिन एक भालू के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ ग्रामीणों के द्वारा भालू के साथ क्रूरता करते हुए नजर आ रहे है. बताया गया है कि उस भालू की अब मौत हो चुकी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो सुकमा जिले के केरलापाल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दो ग्रामीण भालू को बेरहमी से मार रहे है. सूत्रों के अनुसार इस पिटाई के बाद भालू की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि वन विभाग के सीसीएफ आरसी दुग्गा और सुकमा वनमंडलाधिकारी के द्वारा इस वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों ग्रामीणों की पहचान और पता बताने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है. अधिकारियों ने इसके लिए बाकायदा फोन नम्बर 8770083810, 9754613678 और 9098728660 जारी किया है.
वहीं इस वीडियो पुष्टि बस्तर फाइल्स वेब पोर्टल की टीम नही करती है.