जगदलपुर (डेस्क) – राज्य सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के तहत आज मंगलवार 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, जिला कार्यालय इत्यादि में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किये जा रहे है. इन जगहों पर समाधान पेटी रखी गई है, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें. आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था हाट – बाजारों में भी की गई है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी https://sushasantihar.cg.nic.in/ पोर्टल में व्यवस्था है, जनसाधारण कॉमन सर्विस से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *