जगदलपुर (डेस्क) – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने आज मंगलवार को अपने विधायक कार्यालय नयापारा में क्षेत्र की जनता से भेंट एवं मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने संबंधित विभाग को निर्देश दिया.
क्षेत्रीय विधायक किरण देव ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से आयें लोगों से सुबह से ही विधायक कार्यालय में भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जिसमें पेयजल आपूर्ति, सडक निर्माण, नाली निर्माण, देवगुड़ी का नवनिर्माण, राजस्व संबंधी, विद्युत सम्बंधित व अन्य समस्याओं को सुनकर तत्काल कार्रवाई करते जिन समस्याओं का तत्काल निराकरण करना है उन समस्याओं को संबंधित विभाग से चर्चा कर तत्काल निराकरण किया गया. वहीं सड़क, पुलिया, नाली बोर खनन व अन्य समस्याओं को जल्द निराकरण करने की बात कही. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा क्षेत्र की जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है. जनता को किसी भी तरह की समस्या व परेशानी ना हो उस संबंध में कार्ययोजना के साथ कार्य किया जा रहा है. जनता को मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है जिसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.