जगदलपुर (डेस्क) – नक्सलियों द्वारा जंगल में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट किए गए आईईडी बम की जद में आने की वजह से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में एक ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घायल ग्रामीण को बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित नारायणपुर के ग्राम कानागांव के निवासी राजेश उसेंडी (25) और रामलाल कोर्राम (25) आज फूल झाड़ू तोड़ने के लिए जंगल और पहाड़ की तरफ गए हुए थे. इसी दौरान राजेश का पैर अचानक नक्सलियों द्वारा वहां पहले से प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी बम में पड़ गया. जिसकी वजह से वहां जबरदस्त ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में राजेश के दोनों पैरों में गम्भीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के दौरान राजेश के साथ मौजूद रामलाल के गले और चेहरे में चोट लगी है. जिसे बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए आईईडी बम की चपेट में आकर ग्रामीणों की मौत और घायल होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बीते दिन जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार में भी ऐसी ही एक घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. बताया गया कि सुरक्षाबल के जवानों ने इस साल जिले के अलग अलग जगहों से लगभग 15 से ज्यादा आईईडी बम बरामद किया है.
वहीं इस मामले के बाद नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने क्षेत्र के ग्रामीणों से ईलाके में आईईडी बम की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की है. ताकि समय रहते आईईडी बम को निकाला जा सके. जिससे सुरक्षाबल, ग्रामीणों, विकास कार्यों में कार्यरत कर्मचारियों, शासकीय सेवकों और वन्य प्राणियों को जान माल की हानि होने से बचाया जा सकें.