सुकमा (डेस्क) – राज्यपाल रामेन डेका अपने एक दिवसीय प्रवास पर सुकमा पहुंचे. राज्यपाल ने आज नगर पालिका परिषद सुकमा के सुभाषचंद्र बोस वार्ड, दंतेवाड़ा रोड में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभान्वित परिवार के उनके घर पहुंचकर भेंट की. इस दौरान उन्होंने उनके बच्चों से भी उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की. यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल सुकमा जिले के दौरे में आए हैं. उन्हें देखकर ग्रामीणों में प्रसन्नता व्याप्त हो गई.
राज्यपाल रामेन डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही समीर विश्वास के घर पहुँचकर उनसे बातचीत की और शासन से मिलने वाली हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी ली. समीर विश्वास ने राज्यपाल डेका को बताया कि हम लोग बहुत मेहनत करके अपने घर को बनाये हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से ही हमारे घर बनाने का सपना साकार हुआ है. अगर शासन के द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाता तो मैं नए घर बनाने के बारे में सोच भी नहीं पाता. नए घर बन जाने से हम लोग बहुत खुश हैं.
इस अवसर पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण, जिला सीईओ नम्रता जैन, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग सदस्य दीपिका सोरी, नगर पालिका अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम, माड़े बारसे, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, नूपुर वैदिक, विश्वराज सिंह चौहान, नगर पालिका अधिकारी पीआर कोर्राम तथा अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.