सुकमा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास से पहले एक बार फिर सुकमा पुलिस को नक्सली मोर्चे पर सफलता मिली है. 2 महिला सहित 4 इनामी माओवादियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. इस सरेंडर से नक्सल संगठन के PLGA को बड़ा नुकसान हुआ है. सभी माओवादियों के ऊपर 20 लाख रुपये का ईनाम घोषित था.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि ज़िले में छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति का प्रचार प्रसार लगातार किया जा रहा है. साथ ही ज़िले के अंदरूनी इलाको में पुलिस का दबाव लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण आज 4 ईनामी माओवादियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. सभी सरेंडर माओवादियों को नए पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया. और जल्द ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही.
आत्मसमर्पित नक्सलियों का विवरण
(01) संतोष उर्फ सन्ना बारसे पिता स्व0 देवा (पूर्व पीएलजीए बटालियन नम्बर 01, कम्पनी नं0 01, सेक्षन ‘‘सी’’ पार्टी सदस्य, इनामी 08 लाख रूपये) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा।
अंतिम धारित हथियार-12 बोर
(02) अरूण उर्फ माड़वी हुर्रा पिता देवा (पष्चिम बस्तर डिवीजन कम्पनी नम्बर 02 प्लाटून नम्बर 01 का पार्टी सदस्य, इनामी 08 लाख रूपये) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी कहैर दुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0)।
अंतिम धारित हथियार- इंसास रायफल।
वर्ष 2025 माह फरवरी में नेशनल पार्क एरिया मे पुलिस-नक्सली मुठभेड में शामिल रहा। उक्त मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गये।
वर्ष 2025 मार्च महीने में हुए बीजापुर के ग्राम हण्ड्री के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा। उक्त घटना 26 नक्सली मारे गये।
(03) सोड़ी मुक्का पिता भीमा (तुमालपाड़ आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर, इनामी 02 लाख) उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी एंटापाड़ा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा।
(04) माड़वी रोशनी पिता कोसा पति उरूण उर्फ माड़वी हुर्रा (पामेड़ एरिया कृषि कमेटी पार्टी सदस्या इनामी 02 लाख) जाति मुरिया निवासी कहैर दुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ.ग.)
अंतिम शस्त्र – 12 बोर रायफल.