जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेड़वा में स्थित 241 बस्तरिया बटालियन सीआरपीएफ के जवानों एवं अधिकारियों के द्वारा बीते कल मंगलवार को आठवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया.
स्थापना दिवस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान 241 बस्तरिया बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार के द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई. साथ ही सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. सम्मेलन में शहीदों को याद करते हुए बल एवं बटालियन के आदर्शों को हमेशा सर्वोच्च रखने संबंधित निर्देश के साथ समापन किया गया.
241 बस्तरिया बटालियन सेड़वा में स्थापना दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हुआ. जहां सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में विजेताओं पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया. साथ ही शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित भी किया गया.
इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश कुमार सिंह 227 बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी नवीन यादव, उप कमांडेड विकास कुमार, विनोद कुमार, सहायक कमांडेड विनोद सिंह, सविता सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारियों एवं जवानों की उपस्थिति रही.