जगदलपुर (डेस्क) – दरभा विकासखंड के ग्राम पंचायत गुमड़पाल चिंगितराई में रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारम्भ किया गया. 6 दिवसीय प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य संपति नाग एवं जनपद अध्यक्ष दरभा मानकदई कश्यप के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया.

रामनवमीं महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक छः दिवसीय आयोजित किया गया है. जहां क्षेत्र के खेल प्रतिभागी अपनी खेल प्रतियोगिता का प्रदर्शन करेंगे.

यह प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता का समापन 6 अप्रैल को रामनवमीं महोत्सव के अवसर पर किया जाएगा. यह प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता मे प्रथम विजेता टीम को 25000 द्वितीय को 12000 और तृतीय विजेता टीमों को 5000 रुपए राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

रामनवमीं महोत्सव प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान जिला पंचायत सदस्य संपति नाग जनपद अध्यक्ष दरभा मानकदई कश्यप,जनपद उपाध्यक्ष दरभा हरिप्रसाद कश्यप , मंडल अध्यक्ष श्री देवीप्रसाद बेंजाम , पूर्व मंडल अध्यक्ष फूलसिंह सेठिया ,जिला पंचायत सदस्य महादेव नाग, पूर्व उपाध्यक्ष अनंत कश्यप ,गुमड़पाल सरपंच सोनू पोडियामी ,सरपंच चितापुर दुर्गा नाग,भीम सरपंच केलाउर, पूर्व सरपंच बोदेनार महादेव कश्यप,पंडारू कश्यप, कड़मा सरपंच मैगनाथ ,चितापूर सरपंच समदु नाग,उपसरपंच गुमड़पाल शदयमति नाग,ग्राम के माटी पुजारी जगत पुजारी ,पुजारी शिव नाथ , पूर्व सरपंच मामड़पाल जिलू राम पोडियामी , लक्की यादव और मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *