नारायणपुर- छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में बीते 6 दिनों से निकले सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने घटनास्थल एक एसएलआर राइफल, वॉकी-टॉकी सहित जिंदा कारतूस व अन्य सामग्री बरामद किया है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि माड़ डिवीजन के कंपनी नम्बर 1 के शीर्ष माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG, बस्तर फाइटर्स और STF के जवानों को 06 दिन पूर्व सर्चिंग के लिए गमीड़, पदमकोट, नेलांगुर के जंगलो में रवाना किया गया था. 27 मार्च को जवानों और माओवादियों के बीच गमीड़पारा के जा जंगलो में 2 घण्टे तक मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद माओवादी अपने हथियार व अन्य सामग्री को लेकर भागने में सफल हुए. इलाके में सर्चिंग करने पर 1 एसएलआर रायफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई. जिसके बाद अभियान को संचालित करके जवानों की टीम 6 दिन बाद वापस मुख्यालय लौटी है. आईजी ने बताया कि घटना स्थल पर खून के धब्बे व घसीटने के निशान मिले हैं. जिसके लिहाज से मुठभेड़ में कई माओवादियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है. जिसे देखते हुए ज़िले के कोहकमेटा थाने में धारा 191(2),191(3), 190, 109, 61(2), बी.एन.एस. 25 27 आर्म्स एक्ट10, 13(1), 16, 18, 20, 38(2), 39(2) का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है.

मुठभेड़ में बरामद सामग्री….

1- एसएलआर रायफल – 1 नग।

2- एसएलआर जिंदा कारतूस – 12 नग।

3- एसएलआर मैग्जीन- 1 नग।

4- नक्सली पिट्ठू – 1 नग ।

5- वॉकी टॉकी -1 नग।

6- रेडियो -1 नग।

7- नक्सली साहित्य – 6 नग।

8- मेडिकल सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ।

बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक बस्तर रेंज में माओवादियों के साथ विभिन्न मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों द्वारा AK47, INSAS, SLR सहित कुल 139 हथियार बरामद किए गए हैं .

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में नक्सली के साथ विभिन्न मुठभेड़ के बाद DRG/ STF/ Bastar Fighters/ CoBRA/ CRPF/BSF/ ITBP/ SSB/ CAF द्वारा कुल 286 हथियार बरामद किए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *