सुकमा (डेस्क) – प्रदेश की पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर आज बुधवार को लाखों रुपये के 7 ईनामी नक्सली समेत 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 और जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय 9 हार्डकोर नक्सलियों ने राज्य की पुर्नवास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल है. नक्सलियों की खोखली विचारधारों से परेशान और अंदरूनी क्षेत्रों में फ़ोर्स के बढ़ते दबाव की वजह से इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले 8 लाख रुपए ईनामी नक्सली बंडू उर्फ बंडी, 5 लाख रुपए ईनामी मासे उर्फ वेट्टी, 5 लाख रुपए ईनामी पदाम सम्मी, 2 – 2 लाख रुपए के ईनामी माड़वी हूंगा उर्फ कुव्वेर हूंगा, पुनेम मंगडी, कड़ती विज्जे, मड़कम शांति समेत मुचाकी मासे और कड़ती हिड़िया उर्फ हितेश शामिल है. पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने यह सभी नक्सलियों के लिए काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले सभी 9 नक्सलियों को 25 – 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के साथ कपड़े और मिठाई दिया गया है. इसके साथ ही इन नक्सलियों को योजना की पुनर्वास नीति और योजना के तहत अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी.