कांकेर (डेस्क) – जगदलपुर में रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर रेंज के विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारी, जवान और खिलाड़ी उत्साहपूर्वक शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी., विभिन्न जिलों के एसपी, डीआईजी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रेरित करने के साथ – साथ उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई.
इस प्रतियोगिता में कांकेर जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक भावेश सलाम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10,000 मीटर और 5,000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। भावेश सलाम वर्तमान में KBKS गोटूल स्पोर्ट्स अकादमी में कोच के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और पुलिस सेवा के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके इस उपलब्धि पर अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि पुलिस विभाग में खेलकूद से न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है, बल्कि टीम भावना और अनुशासन भी विकसित होता है. उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी खेलों में भाग लेने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कई जिलों के पुलिस जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर पुलिस अधिकारियों ने आयोजन समिति और प्रतिभागियों की सराहना की.