कांकेर (डेस्क) – शहर के एक सुने मकान में सेंध लगाने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने बीते कल गुरुवार गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास चोरी का सामान भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते 2024 में अज्ञात चोरों ने शहर के एमजी वार्ड में स्थित एक सुने मकान से लगभग 1 लाख 92 हजार रुपये के कीमती सोने – चांदी के जेवर और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया था. जिसके बाद प्रार्थी ने इस मामले को लेकर 8 मई 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई थी. इसी दौरान बीते कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक चोरी का एक मोबाइल फोन बस स्टैंड में बेचने की कोशिश कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घेराबंदी करते हुए बस स्टैंड से एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में आरोपी नागेश अवस्थी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक साथी रवि सारथी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के साथी को पकड़ लिया. जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों नागेश अवस्थी (30) निवासी सुभाष वार्ड और रवि सारथी (25) निवासी एमजी वार्ड को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का एक मोबाइल फ़ोन और चांदी का पायल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं इस मामले में निरीक्षक मनीष नागर, सहायक उपनिरीक्षक वेदन सलामे, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति साहू, प्रधान आरक्षक फकीर सिन्हा, आरक्षक दुर्गेश सोनवानी, लोकेश्वर मौर्य, संतोष मरकाम और लोकेश पोटाई ने अहम भूमिका निभाई है.