जगदलपुर (डेस्क) – आसना के पास आज बुधवार की दोपहर एक अज्ञात कार और स्कूटी की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई है. इस घटना में स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को आसना से सटे ग्राम सरगीपाल की ओर से एक तेज रफ्तार अज्ञात कार जगदलपुर की तरफ आ रही थी. इसी बीच एक युवक अपनी स्कूटी में सवार होकर सरगीपाल की तरफ जा रहा था. इसी दौरान एक मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात कार और स्कूटी की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर होने के बाद स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई. बताया गया है कि फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस फरार अज्ञात कार की पतासाजी भी कर रही है.