बीजापुर (डेस्क) – भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बलदेव उरसा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बस्तर पंडूम के इस योजना के तहत बस्तर संभाग के सभी विकासखंड एवं जिलों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की एक अभिनव पहल “बस्तर पंडूम” जो बस्तर की समृद्ध जनजाति, संस्कृति, परंपराओं एवं वेशभूषा लोक कला को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू किया गया.

श्री उरसा ने कहा बस्तर के आदिवासी युवा युवतियाँ के द्वारा यहां की लोक ,संस्कृति, परंपराओं ,पोशकों, व्यंजनों व लोक नृत्य – संगीतों सहित विभिन्न विधाओं से आम जनमानस को अवगत कराने एवं यहां की संस्कृति को विश्व – पटल पर पुनर्जीवित रखने का अनुपम पहल है. इसके अलावा यहां की अनेक विभिन्न जनजातियां मुरिया, माडिया, गोंड, बत्रा, हल्बा, पारधान जैसे अनेक जातियों के द्वारा खास आकर्षण जनजाति आभूषणों की प्रदर्शनी है, जहां पारंपरिक गहनों की अनूठी शिल्प कला एवं सुंदरता से सभी को मनमोहने प्रतियोगिता के द्वारा स्टॉल रखा जाता है. इस आयोजन से न केवल हमारी समृद्ध विरासत को सहेजने का प्रयास है बल्कि कलाकार एवं शिल्पकारों को प्रोत्साहन देने का भी एक कदम है.

श्री उरसा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस महत्वाकांछी योजना से बस्तर के अंदरुनी गांव के आदिवासी युवाओं को शासन की योजनाओं के साथ आदिवासी मूल संस्कृति को संरक्षण करने में आने वाला समय बड़ा योगदान एवं लाभ मिलेगा.00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *