बीजापुर (डेस्क) – पामेड़ क्षेत्र के प्रथम प्रवास के दौरान भाजपा नेत्री जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कमलेश कारम ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा पहले अपने गिरेबान में झाँक कर देखे कि लगातार दस वर्षो तक जिला पंचायत सदस्य के पद पर रहते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र आवापल्ली के विकास के लिए आपने क्या किया ? कांग्रेस नेता कारम ने पलटवार करते हुए कहा कि जानकी कोरसा के पैतृक ग्राम पैकरम के लोग आज भी सड़क एवं शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे है. जिला पंचायत सदस्य के पद पर रहते हुए जब आपने स्वयं के पैतृक ग्राम का सर्वांगीण विकास नहीं करा पाया. इन हालातों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनते ही पामेड़ क्षेत्रवासियो को विकास के नाम पर महिमामंडित करना बंद करें. पामेड़ क्षेत्र की जनता इस बात को भली – भांति जानती है कि मैंने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए क्या कुछ किया अथवा नही. पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने यह भी कहा की जानकी कोरसा इस तरह दूसरों पर मनगढ़ंत आरोप लगा कर अपने जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकती. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की पामेड़ क्षेत्र की जनता ने आपको भरपूर आशीर्वाद दे कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया है. आप इस तरह दूसरों पर अनर्गल आरोप लगाने के बजाए अपने दायित्वों का निर्वाहन ईमानदारी से करें.