सुकमा (नवीन कश्यप) – सुकमा. जिले के फारेस्ट विभाग में कार्यरत मड़कम जोगा ने आल इंडिया सिविल सर्विस प्रतियोगिता चंडीगढ़ पंजाब में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है और मड़कम जोगा ने अपने पहले ही प्रयास में ऊंची कूद हाई जंप (High Jump) में छत्तीसगढ़ को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाकर सुकमा जिला का नाम गर्व से बड़ा दिया है.

मड़कम जोगा का सुकमा जिला में हमेशा से खेलो में अपना एक अलग पहचान है. वहीं दुब्बाटोटा जैसे गांव से निकलकर छत्तीसगढ़ के लिए पंजाब में पदक जीतना काबिले तारीफ है. यह एक बड़ी उपलब्धि है और मड़कम जोगा ने अपने इस प्रदर्शन से सुकमा जिला का नाम रोशन किया है.

प्रतिभा को सही दिशा और दशा देने की जरूरत


सुकमा में प्रतिभा की कभी कमी नही रही है, बस उन्हें अच्छी दिशा और दशा देने की जरूरत है. बिना कुछ सुविधा के यंहा के खिलाड़ी राज्य स्तरीय पर अपनी प्रतिभा लौहा मनवाते है. इन्हें सुविधा ऐक्यमेंट और अच्छा मार्गदर्शक मिले तो निश्चित ये जिला खेल में अपना नाम राज्य के प्रथम पंक्ति में अर्जित करेगा.

मड़कम जोगा की इस उपलब्धि पर सुकमा जिला के लोगों ने गर्व व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि मड़कम जोगा ने सुकमा जिला का नाम रोशन किया है और हमें उन पर गर्व है. मड़कम जोगा की इस उपलब्धि से सुकमा जिला के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *