जगदलपुर (डेस्क) – शहर के धरमपुरा में आज मंगलवार को ईलाके में अपनी दहशतगर्दी फैलाने की कोशिश करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के धरमपुरा में सब्जी बाजार के पीछे निर्माणधीन बिल्डिंग में काम करने वाला एक युवक रोजाना वहां रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों से जबरन गाली गलौज करते हुए डराते धमकते रहता था. आज भी वह युवक रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को गालियां दे रहा था. इसी दौरान निर्माणधीन बिल्डिंग के सामने घर में रहने वाले एक व्यक्ति युवक को गाली गलौज करने से मना किया. जिसके बाद युवक अचानक बाउंड्रीवॉल से कूदकर सीधे उक्त व्यक्ति के पास पहुंच गया. घर के आंगन में खड़े व्यक्ति को युवक धारदार चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा. धमकी देने के बाद युवक वहां से चला गया. युवक के जाने के तुरंत बाद ही पीड़ित व्यक्ति ने तत्काल ही कोतवाली थाने पहुंचकर इस घटना को लेकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट दर्ज होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने संदिग्ध युवक को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए उससे कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी अमेश कुमार सिंह (22) निवासी झारखंड ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक धारदार चाकू भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेज दिया है.