जगदलपुर (डेस्क) – नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर के सभी 48 वार्डों में 100 से अधिक लोगों ने पार्षद प्रत्याशियों के रूप में अपना नामांकन फॉर्म भरा है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के 48 वार्डों से कुल 162 लोगों ने पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. शहर के 48 वार्डों में से सबसे ज्यादा मदन मोहन मालवीय वार्ड क्रमांक 44 से 8 लोगों ने पार्षद पद के लिए नामांकन फॉर्म भरा है. वहीं संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 से 7 पार्षद प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
