जगदलपुर (सोमारू नाग) – जिले के दरभा विकासखंड के विभिन्न संस्थानों में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. दरभा विकासखंड के 46 पंचायत क्षेत्र के समस्त शासकीय विभाग के संस्थान कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया. दरभा ब्लॉक क्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय, तहसील कार्यालय, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस थाना सहित अनेक कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया. इसी तारतम्य में दरभा विकासखंड के ग्राम पंचायत छिन्दावाड़ा में हर्षोल्लास से तिरंगा झंडा फहरा कर 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. जहां स्कूल बच्चों और शिक्षकों सहित ग्रामीणों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और देश के महापुरुषों की जय जय कार का नारा लगाया. प्रभात फेरी में बालक आश्रम और माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने शामिल हुए.