गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- छत्तीसगढ़ के बस्तर में सड़क हादसे में मौत का मामला थम नही रहा है. एक सड़क हादसे का भरता नहीं कि दूसरा सड़क हादसा हो जाता है. एक बार फिर से बस्तर की सड़कों में हुए सड़क हादसे में 4 आदिवासी ग्रामीणों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में दर्जनों ग्रामीण घायल हैं. यह हादसा बस्तर जिले के अंतिम छोर में बसे चांदामेटा में हुआ है.
दरअसल हर शनिवार को चांदामेटा से करीब 5 किलोमीटर पहले कोलेंग गांव में साप्ताहिक बाजार लगता है. इस बाजार से आसपास के ग्रामीण जरूरतमंद सामग्री व राशन सामग्री लेने के लिए पहुंचते हैं. साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों को लाने के लिए टेम्पो, टेक्सी व मिनी ट्रकों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें ग्रामीणों को भेड़ बकरियों की तरह ठूंसकर बाजार पहुंचाया जाता है. आज भी कोलेंग में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था. और चांदामेटा गांव के अलग अलग मोहल्ले से करीब 40-45 ग्रामीण मिनी ट्रक में सवार होकर कोलेंग के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान घाट के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे 4 आदिवासी ग्रामीणों की मौत हो गई. वहीं 30 ग्रामीण हादसे में घायल हैं. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणो और CRPF के जवानों व अधिकारियों ने कोलेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के पहुंचाया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रवाना किया जा रहा है. यह हादसा दोपहर के करीब 1-2 बजे के बीच हुआ है. 4 ग्रामीणों के मौत की पुष्टि दरभा थाना प्रभारी चाणक्य नाग ने की है.
