जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम चांदामेटा में आज शुक्रवार को पुलिस के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस के बड़े अधिकारियों को अपने सामने देखकर ग्रामीणों की आंखों में उनके क्षेत्र में विकास होने की नई उम्मीद दिखीं. साथ ही ग्रामीणों के चेहरों में खुशी की बड़ी मुस्कान देखने को मिली.

बता दें कि, बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के दिशा निर्देश पर बस्तर जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले ग्राम चांदामेटा में आज सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्य्रकम के तहत गांव में बॉलीबॉल, महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, रस्सा खींच, हंडी फोड़ खेलों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने जरूरतमंद ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामान, कंबल, साड़ी, टीशर्ट और मच्छरदानी उपलब्ध कराया. वहीं गांव के खिलाड़ियों और छात्रों को कॉपी, पेन, कैरमबोर्ड, क्रिकेट किट, बॉलीबॉल किट और अन्य दैनिक उपयोगी सामान सौंपा.

इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत करते उनकी समस्याओं का सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है. सिविक एक्शन कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन भी किया.

इस कार्यक्रम में बस्तर एसपी शलभ सिन्हा के साथ सीआरपीएफ 80 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट पुरुषोत्तम कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस गगन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, अस्सिटेंट कमांडेंट प्रवीण कुमार, रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया, निरीक्षक चाणक्य नाग, टीआई राजेश कुमार राठौर, उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी, दरभा थाना के पुलिसकर्मी, ग्राम चांदामेटा और कोलेंग क सरपंच, गायता पटेल, कोटवार एवं अन्य सम्मानीय नागरिक उपस्थित थे.