गनपत भारद्वाज, जगदलपुर. केंद्रीय गृह एवं सहकारिकता मंत्री अमित शाह आज रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रहे है. बस्तर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही बस्तर में जारी नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रवास को देखते हुए एयरपोर्ट और इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

बताया गया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रविवार और कल सोमवार को बस्तर प्रवास पर जगदलपुर पहुंच रहे है. शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम के समापन और अन्य प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सूत्रों की माने तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर संभाग के किसी एक कैम्प में रात भी बीता सकते है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से आज रविवार की सुबह 10:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे. यहां श्री शाह पुलिस परेड ग्राउंड में छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा आयोजित प्रेजिडेंट कलर कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर लगभग 2:30 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. श्री शाह मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से सीधे इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह शामिल होने के लिए रवाना होंगे. इसके बाद प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शाम 4:45 बजे आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाकात करेंगे.

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास के दौरान आम जनता को यातायात से सम्बंध में किसी प्रकार की असुविधा न होने इसके लिए आज रविवार को सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए है. मिली जानकारी के अनुसार गीदम और लोहंडीगुड़ा के रास्ते से कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले वाहनों को गुरुगोविंद सिंह चौक होकर कोर्ट तिराहा से इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में प्रवेश करने के पहले वीआईपी, मीडिया और अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करना होगा. इसके साथ ही आम जनता भी इसी रास्ते का उपयोग कर नया बस स्टैंड बोधघाट मार्ग से रेलवे मैदान में वाहनों को पार्क करेंगे. रायपुर और नगरनार मार्ग की ओर से आने वाले लोग एनएमडीसी चौक, कुम्हारपारा चौक होकर बोधघाट मार्ग से नयामुण्डा में गाड़ियां पार्क करेंगे. रायपुर और नगरनार की तरफ से आने और जाने वाली यात्री बसों के लिए सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बस स्टैंड जगदलपुर – बोधघाट चौक से लामनी पार्क, आड़ावाल बाईपास एनएमडीसी चौक – आमागुड़ा चौक और इसी तरह गीदम – दंतेवाड़ा और सुकमा की ओर जाने वाले यात्री बसें भी बोधघाट लामनी पार्क के रास्ते होते हुए गीदम नाका तिराहा होकर गुजरेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *