महासमुंद। अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का पर्दाफाश हुआ है। उड़ीसा से बिहार की ओर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 2 तस्करों को बागबाहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 40 लाख रुपये, 7 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओड़िसा से पिकअप वाहन में तस्करों गांजा की तस्करी कर रहे हैं। जिसकी सूचना पर बागबाहरा पुलिस को पिथौरा चौक की ओर रवाना किया गया था। जिसके बाद मुखबिर की सूचना अनुसार पिकअप वाहनों पर जांच की कार्यवाही की गई। जिसमें एक नारियल के बुच से भरे पिकअप वाहन में जांच के दौरान पुलिस ने नीचे छुपा रखे 7 क्विंटल मादक पदार्थ को जब्त किया है। साथ ही 2 तस्कर छोटे लाल यादव और रविन्द्र तिवारी जिला भोजपुर बिहार के निवासी हैं। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ओड़िसा से बिहार की ओर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। दोनो ही आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।