रायपुर। “जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे” गाना गाकर सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के उरमापाल निवासी सहदेव मशहूर सिंगर बादशाह से मिलकर वापस छत्तीसगढ़ लौटा है। सहदेव के लौटने की जानकारी मिलते ही आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सहदेव से मिलने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद सहदेव एयरपोर्ट से सीधा मंत्री जी के निवास स्थान पहुंचा है।

दरअसल सहदेव का गाना सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म में छाया हुआ था यहां तक कि यह गाना बड़े-बड़े सेलिब्रिटीयों ने भी सुना और इसका रीमेक भी बनाया। जिसके बाद बॉलीवुड के मशहूर रैपर सिंगर बादशाह ने वीडियो कॉल के जरिए सुकमा के बाल कलाकार सहदेव से बातचीत की और गाना गाने के लिए उसे चंडीगढ़ के लिए आमंत्रित किया था। जिसके बाद बालक चंडीगढ़ में बादशाह से मिलकर वापस छत्तीसगढ़ लौटा है।