जगदलपुर (गनपत भारद्वाज). अज्ञात हमलावरों ने बीती रात सुरक्षाबल के एक जवान के घर में घुसकर जवान के भाई पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए है. इस हमले में बुरी तरह से घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के ग्राम हिरोली में बीते कल मंगलवार की रात अज्ञात हमलावरों ने डीआरजी में पदस्थ एक जवान के घर में घुसकर जवान के भाई लक्ष्मण कुंजाम पर धारदार हथियार से कई बार ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद युवक को मृत समझकर अज्ञात हमलावर वहां से फरार हो गए. इसके बाद परिजनों की मदद से घायल लक्ष्मण कुंजाम को तत्काल ही किरंदुल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने लक्ष्मण को तुरंत बेहतर ईलाज के लिए जगदलपुर स्थित मेकॉज रेफेर कर दिया. जहां घायल का ईलाज जारी है. सूत्रों की अगर माने तो मौके से जाते समय अज्ञात हमलावर लाल सलाम के नारे लगा रहे थे. सूत्रों ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस मामले को दोनों नक्सली घटना और आपसी रंजिश को लेकर अलग अलग एंगल से जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *