जगदलपुर (गनपत भारद्वाज). कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक अधिवक्ता ने अज्ञात कारणों की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अधिवक्ता ऋषि तिवारी ने बीती रात अज्ञात कारणों की वजह से अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.