जगदलपुर (नवीन कश्यप). बस्तर संभाग में जहां सुरक्षाबल के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातर आक्रमक होकर उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं नक्सली भी संभाग के विभिन्न जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने से पीछे नही हट रहे है. बीते दो दिनों में संभाग के दो अलग अलग जिलों में नक्सलियों ने दो मासूम ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनकी हत्या कर दी है. इसके साथ ही एक अन्य जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को अपना निशाना बनाते हुए आईईडी बम ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में आईटीबीपी के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे. सर्चिंग पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने जवानों के रास्ते में आईईडी बम ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए. वहीं बीते कल बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक राशन दुकान संचालक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इसी क्रम में बीती रात को नक्सलियों ने सुकमा जिले के किष्टाराम थाना क्षेत्र में पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. इस मामले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है.