सुकमा (नवीन कश्यप). जिले के चिंतलनार क्षेत्र में ग्रामीण एक अज्ञात जानलेवा बीमारी से जूझ रहे है. इलाके में फैली इस अज्ञात बीमारी की चपेट में आने की वजह से कुछ ही दिनों के भीतर 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिंतलनार गांव में बारिश के मौसम के दौरान आई बाढ़ के बाद से अभी की स्थिति ठीक नही है. इस इलाके में एक अज्ञात बीमारी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. इस अज्ञात बीमारी की चपेट में आने की वजह से बीते 4 दिनों में गांव के ही 4 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इलाके में अज्ञात बीमारी फैलनी की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीते 10 अक्टूबर को गांव में शिविर लगाया था. इस शिविर में मौजूद प्रभारी चिकित्सक से मामले की जानकारी लेने पर ग्रामीणों की स्थिति सामान्य बताई गई थी. लेकिन इसके बावजूद अभी जो स्थिति यहां बनी हुई है, उसे संभालना मुश्किल साबित हो रहा है. मामले की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में नजर बनाए हुए है. हालांकि इस पूरे मामले की पुष्टि बस्तर फाइल्स की टीम नही करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *