जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). बस्तर दशहरा शहर घूमने आए ग्रामीण युवकों को चाकू दिखाकर लूटपाट करने और शहर में आतंक मचाने की कोशिश करने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बीते कल रविवार की देर रात को शिकायत मिली थी कि बस्तर दशहरा के मावली परघाव रस्म को देखने शहर आये कुछ ग्रामीण युवकों पर कुछ बदमाशों ने धारदार चाकू से हमला कर उनसे लूटपाट की है. वहीं कुछ अन्य बदमाश संजय मार्केट के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास वहां से गुजरने वाले राहगीरों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस की दो अलग अलग टीम मौके पर के लिए रवाना हो गई. पुलिस ने बदमाशों की पतासाजी करते हुए 5 बदमाशों शुभम कुमार निवासी महारानी वार्ड, रॉकी नाग उर्फ मनीष नाग निवासी मूर्ति लाइन, गजेंद्र ठाकुर उर्फ सोनू निवासी दलपत सागर वार्ड, रोहन कश्यप निवासी दलपत सागर वार्ड और मुकेश खुटे निवासी दंतेश्वरी वार्ड को धर दबोचा. कड़ी पूछताछ में सभी बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं इन मामलों में दो बदमाश अब भी फरार बताए गए है. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से धारदार चाकू समेत ग्रामीणों से लूटे हुए रुपये और मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.